धौलपुर को कृष्णा सर्किट में जुड़वाने की मुहिम अब जन मुहिम बनती जा रही है। धौलपुर के कई संगठन आगे आकर कृष्णा सर्किट में जुड़वाने के लिए इस मुहिम को समर्थन दे रहे है। आज राजपूत सभा धौलपुर के जिला अध्यक्ष विशंभर सिंह परमार ने श्री रनछोड़ मचकुंड धाम विकास समिति के कृष्णा सर्किट में जुड़वाने की मुहिम को संगठन और समाज की ओर से समर्थन दिया। उन्होंने समिति के प्रतिनिधि प्रमोद शर्मा और गिरीश उपमन्यु को समर्थन पत्र भी सौंपा।

धौलपुर का यह मचकुंड धाम भगवान रणछोड़ (श्री कृष्ण ) की कालयवन वध की लीला स्थली रहा है। यही पर श्री कृष्ण का नाम रणछोड़ पड़ा। मचकुंड को तीर्थो का भांजा भी कहा जाता है। यहां के स्नान के बिना तीर्थों का पुण्य पूरा नहीं माना जाता। धौलपुर के बिना कृष्णा सर्किट अधूरा है। धौलपुर के प्रत्येक निवासी और मचकुंड धाम पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की आस्था भी है कि धौलपुर का मचकुंड धाम कृष्णा सर्किट में जुड़े। यह हमारी आस्था ही नहीं हमारा हक भी है। राजपूत महासभा धौलपुर ने मीटिंग कर सर्वसम्मति से इस मुहिम को समर्थन देने का फैसला किया और आज शुक्रवार को संगठन के जिला अध्यक्ष विशम्बर सिंह परमार ने श्री रणछोड़ मचकुंड धाम समिति के गिरीश उपमन्यु और प्रमोद शर्मा को संगठन और समाज का समर्थन पत्र सौंपा और इस मुहिम में को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY