रिपोर्ट- प्रताप सिंह बघेल

ग्वालियर। शुक्रवार शाम को सट्टे के अड्डे पर रेड करने गई पुलिस की टीम पर महिला-पुरुषों ने पत्थरों से हमला कर दिया। पथराव के दौरान पुलिसकर्मियों ने गली कूचों में दौड़ लगाकर छिपते हुए जान बचाई। इस हमले में सिर में पत्थर लगने से एक सब इंस्पेक्टर घायल हुआ है। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना कंपू थाना क्षेत्र के गड्ढे वाले मोहल्ले की है। एएसपी व सीएसपी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल के साथ वहां पर फंसे अन्य पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए महिला सरगना सहित 7 लोगों को हिरासत में लिया है।
कंपू पुलिस को पिछले कुछ दिनों से सूचनाएं मिल रही थी कि गड्ढे वाले मोहल्ले में दुल्लो बाई नामक महिला सट्टे का अड्डा चलाती है। यहां पर बड़े स्तर का सट्टा कारोबार चलता है। इसी सूचना पर सब इंस्पेक्टर सौरव श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक टीम बनाकर आज शुक्रवार की शाम 4 बजे पुलिस से सट्टे के अड्डे पर रेड की। पुलिस वहां पर पहुंची ही थी, कि तभी पहले से छतों पर छिपकर बैठे महिला-पुरुषों ने पत्थरो से हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से पुलिस की टीम में भगदड़ मच गई। पथराव से बचने के लिए पुलिसकर्मियों ने गली कूचों में दौड़ लगा दी। पुलिसकर्मियों ने भागते हुए जहां जगह मिली, वहीं छिपकर जान बचाई। इस दौरान टीम का नेतृत्व कर रहे सब इंस्पेक्टर सौरव श्रीवास्तव पथराव में फंस गए। सिर में पत्थर लगने से वे घायल हो गए। उधर पुलिसकर्मियों ने सेट से इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। खबर लगते ही एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर व सीएसपी विभिन्न थानों से पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सबसे पहले घायल सब इंस्पेक्टर के साथ वहां पर फंसे अन्य पुलिसकर्मियों को बाहर निकाला और घायल को वाहन में रखकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। एएसपी ने फोर्स के साथ मौके पर कार्यवाही करते हुए सट्टे का कारोबार करने वाली महिला सरगना दुल्लो बाई सहित 7 लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस सभी लोगों को पकड़कर थाने लाई। पकड़े गए लोगों में दो महिला व पांच पुरुष है। सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है। एएसपी सतेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि इस हमले में एक सब इंस्पेक्टर घायल हुआ है। मौके पर कार्यवाही करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए लोगों में सट्टे का कारोबार करने वाली महिला भी शामिल है। सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY