धौलपुर 9 जून। मुख्य पोस्टमास्टर जनरल राजस्थान परिमंडल कार्यालय जयपुर के आदेशानुसार भारतीय डाक विभाग के तत्वाधान में कार्यालय अधीक्षक डाकघर धौलपुर के कक्ष में 23 जून को प्रातः 11 बजे डाक अदालत का आयोजन किया जाएगा। अधीक्षक डाकघर ने बताया कि डाक अदालत में धौलपुर मंडल की जनता की साधारण डाक, स्पीड पोस्ट, विदेशी डाक, रजिस्टर्ड पत्रों, पार्सल, मूल्यादेय वस्तुओं, धनादेश, बचत बैंक संबंधी प्राप्त जन शिकायतों पर विचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति को इस संदर्भ में शिकायत हो तो अधीक्षक डाकघर कार्यालय धौलपुर में अपनी शिकायत 16 जून तक पूर्ण विवरण सहित भेजे। उन्होंने बताया कि परिमंडल और क्षेत्रीय स्तर की शिकायतें मुख्य डाक महाध्यक्ष राजस्थान परिमंडल जयपुर के कार्यालय में 30 जून को प्रातः 11 बजे डाक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें जन शिकायत प्राप्त होने की अन्तिम तिथि 23 जून है।
इस तरह से भेजे अपना विवरण-
अधीक्षक डाकघर ने बताया कि शिकायतकर्ता को अपना व पता, जिस कार्यालय से शिकायत भेजी है उसका नाम, शिकायत का विवरण, प्राप्तकर्ता का नाम व पता, यदि प्रथम शिकायत किसी अधिकारी को की गई है तो उसके प्राप्त जवाब का पूर्ण विवरण भी शिकायत के साथ भेजे तथा स्थान भरकर भेजना होगा।

LEAVE A REPLY