मुरैना। आज रात एसएसटी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगो है। पुलिस ने अल्लाबेली नाके पर चैकिंग के दौरान दो अलग-अलग लग्जरी सवारी बसों से करीब 12 लाख कीमत की मूर्तियां व चांदी के जेवर जप्त किये है। बरामद माल अलीगढ़ व आगरा से पार्सल के जरिये वीडियो कोच में लोड कर इंदौर भेजा जा रहा था।

जानकारी के अनुसार विगत शुक्रवार-शनिवार की रात नेशनल हाईवे स्थित अल्लाबेली चौकी एसएसटी नाके पर पुलिस का पॉइंट लगा हुआ था। यहां पर सीएसपी राकेश गुप्ता के साथ सरायछोला थाना प्रभारी भूमिका दुबे अपनी टीम के साथ मौजूद थी। पुलिस के जवान हाईवे से गुजरने वाले हर वाहन की तलाशी ले रहे थे। इसी दौरान रात करीब 10 बजे आगरा की ओर से राधिका ट्रेवल्स की वस आती हुई दिखाई दी। नजदीक आने पर जवानों ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसमे चांदी के जेवरों से भरे दो कार्टून मिले। पुलिस ने दोनों कार्टूनों को खोलकर देखा तो उसमे करीब एक हजार नग चांदी की पायल रखी हुई थी। पुलिस ने बस चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि, यह माल पार्सल के जरिये आगरा से इंदौर के लिए लोड किया गया है। यह किसने भेजा है, इस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने माल जप्त कर बस को आगे के लिए रवाना कर दिया। इसके बाद रात करीब 11 वजे आगरा की ओर से अमर ट्रेवल्स की बस आती हुई नजर आई। नजदीक आने पर जवानों ने उसे रोककर तलाशी ली तो उसमे कुछ पैकेट संदिग्ध नजर आए। जवानों ने पैकेट खोलकर देखे तो उनके अंदर पीतल की छोटी-छोटी मूर्तियां रखी हुई थी। इनका बजन करीब 50 किलो बताया गया है। पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि ये मूर्तियां अलीगढ़ से इंदौर के लिए लोड की गई है। पुलिस ने मूर्तियों को जप्त कर बस को आगे की ओर रवाना कर दिया। सीएसपी राकेश गुप्ता ने बताया कि, लोकसभा चुनाव के चलते जिले की सीमाओं पर एसएसटी नाके बनाये गए है। अल्लाबेली एसएसटी नाके पर चैकिंग के दौरान दो अलग-अलग वीडियो कोच बसों से चांदी के जेवर व पीतल की मूर्तियां जप्त की गई है। इनका बाजार मूल्य करीब 12 लाख रुपये है। संभवतः ये लोकसभा चुनाव में खपाने के लिए बस में लोड किया गया था। माल को जप्त कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY