नई दिल्ली: आरबीआई ने आज अपनी वार्षिक रिपोर्ट में उस बहुप्रतीक्षित सवाल का जवाब दे दिया जिसे देश जानना चाहता था की नोट बंदी में कितने पुराने नोट आरबीआई में वापिस आये। आरबीआई ने कहा है कि नोटबन्दी में 99 प्रतिशत नोट वापिस जमा हुए। 8 नवम्बर 2016 में 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद 15 लाख 28 हजार करोड़ बंद हुए नोट बैंकों में वापिस जमा हुए। नोटबंदी से पहले 15 लाख 44 हजार करोड़ रूपये के एक हजार और पांच सौ रूपये के नोट देश में प्रचलन में थे।

आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि नोटबन्दी के समय एक हजार रूपये वाले कुल 632.6 करोड़ नोटों में से 8.9 करोड़ नोट बैंक में वापिस नहीं आये। यानी 8 हजार 9 सौ करोड़ रुपये आरबीआई के पास वापिस नहीं लौटे। इसके अलावा सारा पैसा बैंको में जमा हो चुका है।

LEAVE A REPLY