धौलपुर। बाड़ी के उमरेह गांव सहित कई स्थानों पर अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष एवं बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने नवनिर्मित सामुदायिक भवनों का उद्घाटन किया। उमरेह गांव पहुंचने पर विधायक का ग्रामीणों ने माला साफा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।

गाँव के ही खेमराज मीणा ने बताया की विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने विधायक निधि से उमरेह गांव के धुस्सावत मोहल्ले में एक सामुदायिक भवन का निर्माण कराया है। आज नवनिर्मित सामुदायिक भवनों के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे अनुुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष एवं बसेङी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा का ग्रामवासियों ने गांव के बाहर से ही ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया और खुली जिप्सी गाड़ी में बैठा कर पूरे गांव में घुमाया। धुस्सावत मौहल्ले में पहुंचने पर विधायक का माला साफा पहनाकर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। विधायक बैरवा ने फीता काटकर नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया और ग्रामीणों को समर्पित किया। सामुदायिक भवन मिलने पर ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया।

ग्रामीण रामनाथ ने जनसमूह को संबोधित करते हुए विधायक का आभार जताया और विधायक से चौपाल के पीछे खंडर पड़े हॉल का जीर्णोद्धार, नवीन सामुदायिक भवन की बाउंड्री वॉल एवं फर्श बनवाने की भी मांग रखी।
विधायक बैरवा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि ग्रामीणों की बात को प्रमुखता से लिया जाएगा और जो भी आपकी मांगे हैं उनके समाधान का प्रयास किया जाएगा। अभी तक मैं हमेशा आपकी बातों का ध्यान रखता आया हूं और आगे भी इसी तरीके से आप की मांगों को पूरा करूंगा।

इस अवसर पर गाँव के मांगीलाल, रामनिवास, रामफूल, लज्जाराम, भरतलाल, पन्नालाल, रामविलास, हाकिम सिंह, भैरोंलाल, गोरेलाल, रमेश चंद, रामलखन, रामपति, रामा, रामेश्वर, मनोज, शेरा, आकाश, पवन कुमार, खेमराज पत्रकार सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY