बारिश का मौसम तरंग और उत्साह बढ़ाने वाला होता है। कभी कभी खुद का मन बारिश में भींगने का करता है तो कभी कभी न चाहते हुए भी भींग जाते है। इस मौसम में भींगने से चेहरे का मेकअप उतर जाने का खतरा बना रहता है। इस मौसम में आपका मेकअप बना रहे और आप हमेशा की तरह सुन्दर दिखती रहें तो ध्यान रखिए कुछ आसान सी इन टिप्सों का।
★ मेकअप बारिश में धूल न जाये इसलिए इस मौसम में कोशिश रहनी चाहिए की वाटरप्रूफ मेकअप का ही इस्तेमाल करें।
★ इस मौसम में फाउंडेशन लगाने से बचना चाहिए। फेश पाउडर लगाएं लेकिन अधिक नहीं।
★ हमेशा लिपस्टिक, मस्करा और लाइनर का डबल कोट लगाएं जिससे यह बारिश में आसानी से नहीं धुलें और देर तक टिकें।
★ पाउडर ब्लश के स्थान पर क्रीम ब्लश इस्तेमाल करनी चाहिए।
★ आईशेडो के लिए इस मौसम में हलके रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए। क्रीम शेडो के जगह पाउडर शेडो इस्तेमाल करें।
★ आमतौर पर महिलाएं अपने बाल खुले रखना पसंद करती है लेकिन इस मौसम में बाल बांध कर रखना चाहिए। इस मौसम में बाल उलझते बहुत है और भींग कर कमजोर होने का डर रहता है

LEAVE A REPLY