जयपुर में शुरू हुआ बवाल आज भी नहीं थमा। शनिवार को जयपुर के रामगंज में छोटी सी बात को लेकर आगजनी,तोड़फोड़ और फायरिंग हुई थी जिसमें आदिल नामक युवक को गोली लगने से मौत हो गई थी। आदिल के परिजनों ने शव लेने से मना कर दिया था। घटना के बाद जयपुर के चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। शव का अंतिम संस्कार नहीं करने से क्षेत्र में तनाव बना हुआ हुआ है जिसे देखते हुए सोमवार को भी कर्फ्यू लगा रहेगा और इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। इस बवाल के बाद पूरा जयपुर थम सा गया है।
बवाल में मृत आदिल के परिजन एक करोड़ का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी की मांग सरकार से कर रहे है। प्रशासन और परिजनों में दो दौर की वार्ता होने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकलने पर उन्होंने शव का न तो पोस्टमार्टम होने दिया और नहीं अंतिम संस्कार किया। अब सोमवार को पोस्टमार्टम होने की संभावना है।
पुलिस ने एतिहात के तौर पर 4 थानो में सुबह 4 बजे तक कर्फ्यू लगे रहने एवं कमिश्नरेट के 14 थाना सर्किल में  इंटरनेट पर पाबन्दी कल रात 12 बजे तक लगाने का निर्णय लिया है। माणकचौक, रामगंज, ब्रह्मपुरी,आमेर शास्त्रीनगर, मोतीडूंगरी, लालकोठी,गलता गेट, नाहरगढ़, विधायकपुरी, अशोक नगर, ज्योति नगर, खोनागोरियान और सुभाष चौक इलाके में कल रात 12 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा तथा इन क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजामात किये गए है।

LEAVE A REPLY