लखनऊ- लखनऊ की सड़कों पर एक नई चमचमाती कार दिन भर दौड़ती रही। कार पर कोई नंबर प्लेट नहीं थी। कई पुलिस वालों के सामने से भी कार गुजरी। कई चौराहे और बेरियर से भी गाड़ी निकली लेकिन किसी पुलिस वाले की हिम्मत नहीं हुई की गाड़ी को रोककर उसका चालान करते या पूछताछ करते। कारण था की कार में नंबर प्लेट की जगह पर बड़े बड़े अक्षरों में लिखा था महापौर इलाहबाद। और उसमें चलने वाली महिला थी इलाहबाद की महापौर अभिलाषा गुप्ता। यह वही अभिलाषा गुप्ता है जिनके पति नन्द गोपाल नन्दी योगी सरकार में मंत्री है।


अब खुद महापौर और पति मंत्री हो तो नंबर प्लेट की क्या जरूरत है? किस पुलिस वाले की हिम्मत है की गाडी को हाथ दे दे। मोदी हों या योगी वीआईपी कल्चर को खत्म करने की बात तो करते है लेकिन रसूखदार लोग तो कानून की धज्जियां उडाने में अपनी शान समझते है। तभी तो लखनऊ में महापौर गुप्ता बिना नंबर की गाड़ी में चल रही थी।
जब मीडिया ने इस पर अभिलाषा गुप्ता से सवाल किया तो उनका जवाब था की कोई गाड़ी को जगह जगह हाथ न दे इसलिए महापौर लिखवा दिया है। जब उनसे नंबर प्लेट की जगह पर महापौर लिखे होने की बात कही तो उन्होंने कहा की यह गाड़ी दो दिन पहले ही खरीदी गई है अभी नंबर नहीं मिला है। और यह सरकारी गाड़ी है इस पर प्रशासन ने ही महापौर लिख कर उनको दिया है।

LEAVE A REPLY