मथुरा -उत्तरप्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर मथुरा में है। अयोध्या में धूमधाम से दीपावली मनाने के बाद योगी सरकार होली मथुरा के बरसाना में खेलेगी। शुक्रवार शाम योगी मथुरा पहुँचे उन्होंने लोहवन में प्रतिभावान ग्रामीण बच्चों को सम्मानित किया। रात्रि हेमामालिनी द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम रंगोउत्सव में शिरकत की । कार्यक्रम में पद्म विभूषण हरिप्रसाद चौरसिया और पंडित जसराज ने अपनी प्रस्तुति देकर सब को मन्त्र मुग्ध कर दिया। सीएम योगी ने दोनों का सम्मान किया। कार्यक्रम के बाद योगी ने वेटनरी विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में ही रात्रि विश्राम किया।
आज सुबह होते ही भगवान श्री कृष्ण की जन्म स्थली श्री कृष्ण जन्मभूमि में योगी आदित्यनाथ पहुंचे । यहां पर भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए ।इसके बाद जन्मभूमि परिसर में भ्रमण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने नए आधुनिक उपकरण प्रयोग में लाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि यह ब्रजभूमि भगवान श्रीकृष्ण की लीला भूमि है। देश की आस्था के साथ-साथ पर्यटन के लिए भी महत्वपूर्ण स्थल है। मैं कल रात्रि यहां आया हूं मुझे यहां अनेक कार्यक्रमों के साथ यह जगह देखने और इससे जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ है। आज सुबह मेरे पास समय था मैं जन्मभूमि परिसर में भगवान के दर्शन करने चला आया। 5 हजार साल पूर्व जहां भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लिया था मुझे वहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। जब सीएम योगी आदित्यनाथ से पूछा के दीपावली अयोध्या में और होली बरसाना में मनाने के बाद आप ईद कहां मनाएंगे? तो सीएम योगी ने कहा कि मैं एक हिंदू हूँ और हमें अपनी संस्कृति और आस्था पर गर्व है। जिसके संवर्धन और विकास का दायित्व हमारे ऊपर है। हम उस का निर्वहन कर रहे हैं। किसी भी व्यक्ति को किसी भी धर्म के त्यौहार मनाने से यहां रोका नहीं जाता। देश में सबको अपने धर्म के हिसाब से अपने त्यौहार मनाने का अधिकार है।
सीएम योगी के शनिवार के कार्यक्रम

10:20 (सुबह) -पवन हंस हेलीकॉप्टर से वृंदावन के हरिहर आश्रम के लिए होंगे रवाना.
10:20 मिनट से 11:20 मिनट तक -वृंदावन के हरिहर आश्रम मे रहेगे.
11:30 से पवन हंस हेलीकॉप्टर द्वारा बरसाना में बने माताजी गौशाला के लिए होगे रबाना
12:05 मिनट पर -माताजी गौशाला के हेलीपैड पर सीएम का हेलीकॉप्टर करेगा लैंडिंग.
12:10 मिनट से 1 :30 मिनट तक बरसाना की माताजी गौशाला के गोबर गैस प्लांट व नवनिर्मित गेट का करेंगे लोकार्पण और गौशाला का करेंगे भ्रमण.
1:35 मिनट पर माताजी गौशाला के हेलीकॉप्टर द्वारा बरसाने के लिए होंगे रवाना.
1:40 मिनट पर बरसाना के राधा बिहारी इंटर कॉलेज के हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर करेगा लैंडिंग.
1:40 मिनट से -3 :00 बजे तक राधा बिहारी इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को करेंगे संबोधित.
3:00 बजे राधा बिहारी इंटर कॉलेज बरसाना से कार द्वारा प्रिया कुंड के लिए होंगे रवाना.
3:50 से 4:30 तक प्रिया कुंड में आयोजित होली कार्यक्रम में करेंगे शिरकत.
4:35 मिनट पर राधा बिहारी इंटर कॉलेज के हेलीपैड से आगरा के लिए होंगे रवाना.

LEAVE A REPLY