नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज आधार कार्ड को लेकर बड़ा फैसला लिया है। बैंको में खाता खोलने के लिए आधार को अनिवार्य कर दिया है। साथ ही सभी बैंक खातों को दिसम्बर 2017 तक आधार कार्ड से लिंक करने की डेडलाइन भी दे दी है। यदि दिसम्बर तक कोई अपना खाता आधार से लिंक नहीं करेगा तो उसका खाता अवैध माना जायेगा। इसके अलावा 50 हजार रूपये से अधिक के लेनदेन पर आधार नंबर देना होगा।
देश में एक करोड़ लोगों के पास आधार कार्ड है। यूआईडीएआई के अनुसार रोजाना 5 से 6 लाख नए आधार कार्ड के लिए आवेदन आ रहे है।
पश्चमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 50 हजार के लेनदेन पर आधार नम्बर की अनिवार्यता का विरोध किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह गरीब के हित में नहीं है। आधार नंबर अतिगोपनीय दस्तावेज है। इस तरह सार्वजनिक करना ठीक नहीं।
आधार कार्ड की सरकारी योजनाओं और अन्य कार्यो में अनिवार्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है जिस पर फैसला आना अभी शेष है। देश में इस फैसले पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिल रही है।

LEAVE A REPLY